उप्र : युवा कुंभ में नामचीन हस्तियां जुटेंगी
लखनऊ, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले कुंभ से पहले हो रहे वैचारिक कुंभ की श्रृंखला में ‘युवा कुंभ’ के आयोजन की शुरुआत लखनऊ में शनिवार को औपचारिक रूप से हो गई है। रविवार कार्यक्रम का आखिरी दिन है और इस दौरान इसमें सिनेमा, साहित्य, खेल जगत की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी आशियाना स्थित स्मृति उपवन में कार्यक्रम चार सत्रों में आयोजित होगा। उद्घाटन सत्र में प्रदेश के राज्यपाल राम नईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ के सह सरकार्यवाहक डॉ. कृष्ण गोपाल भी मौजूद रहेंगे।
बाकी बचे सत्रों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र के साथ खेल, कला, उद्योग और फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेंगी। उद्घाटन और समापन सत्र में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के पदाधिकारी होंगे।
युवा कुंभ में कुछ लोगों को विशेष आमंत्रण देकर बुलाया गया है जो युवाओं को आकर्षित कर सकें जिसमें प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर, पीयूष चावला, आर.पी.सिंह, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, अभिनेता विवेक ओबेरॉय, भोजपुरी अभिनेता, गायक व सांसद मनोज तिवारी, भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, निशानेबाज रंजन सोढ़ी, मुक्केबाज विजेंद्र सिंह, ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक शिफू जी महराज, सर्वोच्च अदालत की वकील मोनिका अरोड़ा और राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्णपदक विजेता रही हिमा दास शामिल हैं।
विश्लेषकों की माने तो युवा कुंभ संघ और भारतीय जनता पार्टी के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये मंच एक नए जोश के साथ सामने आएगा और लोकसभा 2019 के लिए एक बड़ा संदेश भी देगा।
युवा कुंभ के प्रभारी कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन का कहना है कि युवा कुंभ वैचारिक कुंभ की श्रृंखला में से ही एक है। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ से पहले पांच वैचारिक कुंभ किए जाने का कार्यक्रम था और सरकार भी इसे भरपूर मदद कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले तीन वैचारिक कुंभ आयोजित हो चुके है जिनमें वृंदावन में आयोजित मातृ शक्ति कुंभ, अयोध्या में आयोजित समरसता कुंभ और काशी में आयोजित पर्यावरण कुंभ शामिल है। लखनऊ में युवा कुंभ के बाद बाकी बचे कुंभ प्रयागराज में आयोजित किए जाने हैं।