IANS
सीरिया पर ट्रंप के फैसले के बाद अमेरिकी राजनयिक मैकगर्क का इस्तीफा
वाशिंगटन, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को हराने के वैश्विक गठबंधन के अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने इस्तीफा दे दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मीडिया ने अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी के हवाले से शनिवार को बताया कि मैकगर्क के इस्तीफे की पुष्टि हो गई है और यह 31 दिसंबर से प्रभावी होगी।
अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के गुरुवार के इस्तीफे के बाद मैकगर्क का इस्तीफा देना इस बात का संकेत है कि वरिष्ठ अधिकारियों को व्हाइट हाउस के सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले पर आपत्ति है।
बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जीत के दावे के बाद बुधवार को घोषणा की थी कि उसने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।