मोगादिशू में दोहरे बम विस्फोट में 15 मरे
मोगादिशू, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| सोमालिया के मोगादिशू में शनिवार को हुए दोहरे काम बम विस्फोट में अब तक कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य घायल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मोगादिशू के डिप्टी गर्वनर मोहम्मद अब्दुल्लाही तुलाह जो खुद भी विस्फोट में घायल हुए, ने संवाददाताओं से कहा कि इस हमले में मारे गए 15 लोगों में उनके सात सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “मैं पुष्टि करता हूं कि धमाकों में 15 लोगों की मौत हुई है जिनमें मेरे सात सुरक्षा कर्मचारी शामिल हैं। इसके साथ ही कई नागरिकों ने भी इस आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाई।”
लंदन स्थित यूनिवर्सल टेलीविजन के एक प्रमुख पत्रकार और उसके तीन सहयोगियों की इस दोहरे विस्फोट में मौत हुई है।
राष्ट्रीय खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि विस्फोट में शामिल रहे आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पहला कार बम विस्फोट सोमाली नेशनल थियेटर की जांच चौकी पर हुआ और दूसरा विस्फोट भी इसी इलाके में हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके इतने बड़े थे कि पूरा इलाका दहल उठा था।
आतंकवादी समूह अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।