जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी जाकिर मूसा के 6 साथी ढेर
श्रीनगर, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी संगठन अल कायदा से संबद्ध जाकिर मूसा के आतंकवादी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के छह आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने आतंकवादियों कि मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलते ही त्राल क्षेत्र के आरामपोरा गांव को घेर लिया। इसके बाद छिपे आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ में जाकिर मुसा के बाद संगठन में दूसरे स्थान पर काबिज सोलिहा ऊर्फ रेहान खान मारा गया।
उन्होंने बताया, “जैसे ही दबिश बढ़ाई गई, आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।”
इससे पहले पुलिस ने दो आतंकवादियों की पहचान की, जिसमें से एक को विदेशी बताया गया जबकि दूसरे आतंकवादी को मूसा के बाद संगठन में दूसरे स्थान का आतंकी बताया गया। वह अरामपोरा का रहने वाला था, जहां यह मुठभेड़ हुई।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “आतंकवादियों के पास से हथियार और युद्ध में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद की गईं। अभियान खत्म हो गया है।”
पुलिस ने कहा कि कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद मारे गए आतंकवादियों के शव उनके परिवारों को सुपूर्द कर दिए जाएंगे।
जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा और घाटी व जम्मू क्षेत्र के बनिहाल शहर के बीच रेल सेवा स्थगित कर दी गई है।