प्रीमियर लीग : लिवरपूल का अजय क्रम जारी
वॉल्वरहैम्प्टन, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में अपने अजय क्रम को जारी रखते हुए शुक्रवार रात यहां 18वें दौर के मुकबाले में वॉल्वरहैम्टन वांडर्स को 2-0 से शिकस्त दी। इस शानदार जीत के बाद लिवरपूल ईपीएल की तालिका में 48 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है जबकि वूल्व्स 25 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बना हुआ है। लिवपरपूल ईपीएल के इस सीजन में एक भी मैच न हारने वाली इकलौती टीम है।
लिवरपूल ने पूरे मैच के दौरान शानदार खेल दिखाया और इस सीजन के अन्य मैचों के तरह ही आक्रामक फुटबाल खेली।
मेहमान टीम की शुरुआत शानदार रही। 18वें मिनट में लिवरपूल ने अटैक किया और इस सीजन दमदार फॉर्म में चल रहे मिस्र के फारवर्ड खिलाड़ी मोहम्मद सलाह ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। सलाह का इस सीजन यह 11वां गोल है, उन्होंने पिछले सीजन भी लीग में सबसे अधिक गोल दागे थे।
एक गोल से पिछड़ने के बाद वूल्व्स ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वे एक भी सफल काउंटर अटैक नहीं कर पाए।
मेहबान टीम के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत में बेहतरीन रही। मैच में बढ़त बनाए हुए लिवरपूल के खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास के साथ खेला और 68वें मिनट में डिफेंडर वर्जिल वैन डाइक ने गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
वूल्व्स के खिलाफ लिवरपूल की यह लगातार चौथी जीत है।