कश्मीर, लद्दाख में शीतलहर का प्रकोप जारी
श्रीनगर, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में शनिवार को कड़ाके की शीतलहर जारी है। लेह में तापमान शून्य से 15.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले पांच दिनों (गुरुवार) तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होने की बात कही है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “अगले पांच दिनों तक हम मौसम में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद कर रहे हैं। शीतलहर जारी रहने के आसार हैं क्योंकि जम्मू एवं कश्मीर में सर्द और शुष्क मौसम बना रहेगा।”
40 दिवसीय कड़ाके की ठंड की अवधि वाला ‘चिल्लाई कलां’ शुक्रवार से शुरू हो गया और 30 जनवरी तक जारी रहेगी।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 7.4 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
जम्मू शहर में तापमान 3.9 डिग्री, कटरा में 5.8 डिग्री, बटोटे में 1.3 डिग्री, बनिहाल में 0.7 डिग्री और भदरवाह में शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया।