IANS
लीबिया में इटली का वाणिज्य दूतावास दोबारा खुलेगा
रोम, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| इटली बहुत जल्द लीबिया के बेनगाजी शहर में अपने वाणिज्य दूतावास को खोलने जा रहा है। यह दूतावास 2013 से बंद है।
सूत्रों के मुताबिक, लीबिया के पूर्वी सैन्य कमांडर खलिफा हफ्तार के इस महीने की शुरुआत में रोम की यात्रा के बाद यह दूतावास को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया।
एक बंदूकधारी द्वारा 12 जनवरी 2013 को बेनगाजी में इटली के वाणिज्य दूत को मारने के प्रयास करने के बाद वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया गया था।
बीते साल सितंबर में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी बेनगाजी में अमेरिकी दूतावास में घुसे आए थे और राजदूत क्रिस स्टीवन्स, एक सीक्रेट एजेंट और दो मरीन्स की हत्या कर दी थी।