IANS

ओडिशा में किसानों के लिए 10,000 करोड़ की कालिया परियोजना को मंजूरी

 भुवनेश्वर, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| ओडिशा के मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये की कृषक एसिस्टेंस फॉर लाइवलीहुड एंड इन्कम ऑगमेंटेशन (कालिया) परियोजना को मंजूरी प्रदान की।

  इस परियोजना में किसानों को बीमा के साथ-साथ वित्तीय, आजीविका और खेती के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “कृषि की उन्नति को रफ्तार देने और निर्धनता घटाने के लिए मंत्रिमंडल ने 10,000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कालिया परियोजना को मंजूरी प्रदान की है।”

कालिया परियोजना के तहत 2020-21 तक तीन साल में यह रकम खर्च की जाएगी। प्रदेश के सभी छोटे व हाशिये पर रहने वाले किसानों (30 लाख से अधिक) को इस पिरयोजना में शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक परिवार को साल में 10,000 रुपये दिए जाएंगे। खरीफ और रबी दोनों सीजन में 5,000-5,000 रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश के 92 फीसदी किसान शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close