‘अंबेडकर : भारत में मानव अधिकारों के योद्धा’ ग्राफिक जीवनी लांच
नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| कैम्पफायर ने अंबेडकर के रूप में आकर्षक ग्राफिक जीवनी के संग्रह में एक और भारतीय नायक जोड़ा है।
पुस्तक है- ‘अंबेडकर : भारत में मानव अधिकारों के योद्धा’। पुस्तक में आकर्षक चित्रों के माध्यम से सामाजिक दबावों से ऊपर उठकर संविधान के वास्तुकार बनने वाले अंबेडकर की जीवनी बयां की गई है।
अंबेडकर के जीवन की कहानी 176 पृष्ठों में बताई गई है जो उनके बचपन से लेकर उनके वर्चस्व तक की कहानी को दर्शाती है। यह ग्राफिक जीवनी उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डालती है, और उनके सभी अनुभवों, उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालती है जिससे भारत के संविधान का सृजन हुआ।
यह पुस्तक कियरन मूर ने लिखी है, जिन्होंने पहले कैम्पफायर के पुरस्कार विजेता ‘बुद्ध : एक प्रबुद्ध जीवन’ लिखा था, और सचिन नागर द्वारा सचित्र किया गया है, जिन्होंने ‘मदर टेरेसा : एंजल्स ऑफ द स्लम्स’ और ‘गांधी : माई लाइफ मेरा संदेश’। समेत कई कैम्पफायर की किताबों पर काम किया है।
कैंपफायर की निदेशक गिरिजा झुनझुनवाला के मुताबिक, ” ये ग्राफिक उपन्यास वैश्विक अपील के हैं जो वैश्विक बाजारों में व्यापक रूप से पढ़े जाते हैं और अम्बेडकर जी की जीवनी को आम लोगों तक पहुंचाना हमारे लिए बहुत गर्व का विषय है।”
कैम्पफायर का मानना है कि ग्राफिक उपन्यास कहानियों का एक अभिनव तरीका है, खासकर बच्चों के लिए।