पिंकस्टा ने ग्राहकों को दिया कैशबैक ऑफर
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| छह महीने पुराना स्टार्टअप ‘पिंकस्टा’ ने ग्राहकों को अपने एप पर आकर्षक कैशबैक का ऑफर दिया है।
कंपनी का का उद्देश्य ग्राहकों को खरीद करने से पहले उनके मोबाइल फोन पर ऑन-द-गो ऑफर एवं छूट प्रदान करना है। डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट रजनीश खट्टर और मोबाइल टेक्नोलॉजी व स्टार्टअप टेक्निकल कंसल्टेशन में 7 साल से अधिक का अनुभव रखनेवाले वसु देव द्वारा सहस्थापित पिंकस्टा का यह एप रेस्टोरेंट, बार, कैफे, स्पा, सलून एवं फैशन स्टोरों के साथ मिलकर कार्य करता है।
जून, 2018 में बाजार में लांच किया गया यह एप वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में सेवाएं दे रहा है और जल्द ही इसका विस्तार पूरे भारत में किया जाएगा।
ग्राहक किसी भी स्टोर से खरीद करने के लिए इस एप का उपयोग कर सकते हैं या फिर बिल को एप पर अपलोड कर कोई भी सेवा प्राप्त कर सकते हैं और कैशबैक प्राप्त करके लकी ड्रॉ में भाग लेकर आईफोन एक्स जीतने का मौका भी पा सकते हैं।
उदाहरण के लिए ग्राहक को 20,000 रुपये का आउटफिट खरीदने पर 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिससे बाद में मोबाइल/डीटीएच का बिल भरा जा सकेगा। इसका मतलब यह है कि फोन का बिल ग्राहक के लिए बिल्कुल मुफ्त हो जाएगा।
पिंकस्टा के को-फाउंडर और सीईओ रजनीश खट्टर ने बताया, “हमें इस एप की शुरुआत का विचार इस बाजार में उपलब्ध अवसर को देखकर आया। हमारा प्रयास है कि हम पिंकस्टा की खास सेवाओं के लिए एक विषेश पहचान बनाएं, जो इससे पहले इस डोमेन में किसी ने भी न पेश की हो। हम एप को यूजर-फ्रेंडली बनाने और ग्राहकों को शानदार एवं अतुलनीय फायदे निशुल्क प्रदान करते रहने के लिए समर्पित हैं।”
को-फाउंडर एवं सीटीओ वसु देव ने कहा, “हम जब कैशबैक की बात करते हैं, तो यह आम तौर पर ऑनलाइन दिया जाता है। हम इसी में विशिष्ट हैं। पिंकस्टा की मुख्य विषेशता यही है कि यह तब भी कैशबैक देता है, जब ग्राहक सीधे स्टोर से खरीद करे या सेवाएं प्राप्त करें। पिंकस्टा छूट या कैशबैक पाने के लिए ग्राहक और ऑफलाइन बाजार के बीच के अंतर को खत्म करता है।”