स्पेनिश फुटबाल खिलाड़ियों की ओर आकर्षित हैं जापानी दर्शक
टोक्यो, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| स्पेन के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता और फर्नाडो टोरेस के जापान के जे लीग में खेलने से दर्शक अधिक संख्या में मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं।
गुरुवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस सीजन के शुरुआत से पहले इनिएस्ता विसेल कोबे से जुड़े जबकि टोरेस सगन तोसु में शामिल हुए। कोबे तालिका में 10वें और तोसु 14वें पायदान पर रही।
जापान में दर्शकों की संख्या में औसतन 19,064 का इजाफा हुआ है। पिछले एक दशक में देश में यह आंकड़ें नहीं देखे गए। जापान फुटबाल लीग के सीजन की शुरुआत 23 फरवरी को होती है और इसका अंत 1 दिसंबर को होता है।
इस सीजन 84 ऐसे मैच रहे जहां स्टेडियम दर्शकों से भरा रहा जबकि 2017 में यह संख्या केवल 69 थी।
आंकड़ों के मुताबिक, विसेल कोबे के दर्शकों में 44.2 प्रतिशत जबकि सगन तोसु के दर्शकों में 38.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।