अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा, परोक्ष आतंकियों की मदद बर्दाश्त नहीं
वाशिंगटन, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में तालिबान व हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकवादी समूहों की स्वतंत्र गतिविधियों पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान व दूसरे क्षेत्रीय साझेदारों से कहा है कि राज्य द्वारा परोक्ष (प्रॉक्सी) आतंकवादियों की मदद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अर्धवार्षिक रिपोर्ट ‘एनहांसिंग सिक्योरिटी एंड स्टेबिलिटी इन अफगानिस्तान’ में एक जून से 30 नवंबर 2018 तक के कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। यह अर्धवार्षिक रिपोर्ट गुरुवार को आई है।
यह अर्धवार्षिक रिपोर्ट अमेरिका द्वारा युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अपने 14,000 सैनिकों में से आधे की वापसी की अमेरिका सरकार की योजना की रिपोर्ट के बीच आई है।
अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, “इस रिपोर्टिग अवधि में अमेरिका ने अपने क्षेत्रीय साझेदारों से अपने संदेश को पहुंचाने के लिए मुलाकात जारी रखा है। इस संदेश में कहा गया है कि सरकार द्वारा आतंकी प्रॉक्सी की मदद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संदेश में यह भी कहा गया कि अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच सीमा पार सहयोग जरूरी है और इस तरह से तालिबान निरंतर सैन्य संघर्ष को जारी रखकर अपने उद्देश्य को हासिल नहीं कर सकता।”