IANS

केसीआर अगले हफ्ते नवीन पटनायक, ममता, मायावती से मिलेंगे

 हैदराबाद, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| संघीय मोर्चा बनाने के लिए अपने प्रयासों को तेज करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री व तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अगले सप्ताह ओडिशा व पश्चिम बंगाल के अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे।

  टीआरएस प्रमुख रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में मुलाकात करेंगे। राव सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मिलेंगे।

दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद केसीआर नई दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों क्रमश: मायावती व अखिलेश यादव के साथ अलग-अलग मुलाकात करेंगे।

तेलंगाना विधानसभा चुनावों में टीआरएस की भारी जीत से उत्साहित केसीआर ने राष्ट्रीय राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है, जिससे भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस का विकल्प पेश किया जा सके।

राज्य विधानसभा चुनाव में 11 दिसम्बर को जीत के बाद उन्होंने कहा था कि जल्द ही क्षेत्रीय पार्टियों का एक संघ आकार लेगा।

मुख्यमंत्री के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार केसीआर ने एक महीने के लिए विशेष विमान की सेवाएं ली हैं। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी होंगे। वह रविवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में शारदा पीठ जाएंगे और राजस्यामला मंदिर में विशेष पूजा करेंगे।

विशाखापट्टनम से वह भुवनेश्वर पहुंचेंगे और ओडिशा के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद वह कोणार्क मंदिर और जगन्नाथ मंदिर जाएंगे।

यहां से वह कोलकाता पहुंचेंगे जहां ममता से मिलेंगें और कालीमाता मंदिर जाएंगे।

कोलकाता से वह दिल्ली जाएंगे जहां वह दो-तीन दिन रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close