IANS

अमेरिकी सदन ने दी मेक्सिको की सीमा पर दीवार के लिए खर्च को मंजूरी

 वाशिंगटन, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित मेक्सिको की सीमा पर दीवार खड़ी करने की योजना के लिए पांच अरब डॉलर से अधिक राशि के खर्च को मंजूरी प्रदान की है।

  खर्च विधेयक के पक्ष में सदन में गुरुवार को 217 मत (सभी रिपब्लिन) पड़े, जबकि विरोध में 185 मत जिनमें सिर्फ सात मत रिपब्लिकन पार्टी के थे।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, सीनेट में शुक्रवार को विधेयक में चर्चा होगी। हालांकि इसे मंजूरी मिलने के आसार नहीं है क्योंकि डेमोक्रैट के अल्पमत में होने के बावजूद विधेयक को रोकने लिए उसके पास पर्याप्त मत है।

विधेयक पर मतभेद से संघीय सरकार को आंशिक बंदी के लिए मजबूर होना पड़ सकता है क्योंकि मौजूदा फंड की समयसीमा शुक्रवार की मध्यरात्रि को समाप्त हो रही है। इस स्थिति में संघीय कानून-व्यवस्था का पालन करवाने वाली एजेंसियों, हवाई सुरक्षा, अंतरिक्ष अन्वेषण और कृषि कार्यक्रमों के लिए कोष समाप्त हो जाएगा।

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि वह कांग्रेस द्वारा स्वीकृत द्विदलीय बजट पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे क्योंकि उसमें अमेरिका-मेक्सिको दीवार के लिए फंड शामिल नहीं है। प्रस्तावित दीवार का मसला ट्रंप का एक प्रमुख चुनावी वादा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close