IANS

हिमाचल में प्रति वर्ष 3 हजार दुर्घटनाएं : मुख्य सचिव

 नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में प्रतिवर्ष औसतन 3000 दुर्घटनाएं घटती हैं।

  उन्होंने कहा कि प्रदेश में 80 प्रतिशत दुर्घटनाएं मानवीय चूक के कारण होती हैं, जबकि 15 प्रतिशत दुर्घटनाएं सड़क की खराब हालत व प्रतिकूल मौसम के चलते होती हैं और 5 प्रतिशत दुर्घटनाएं तकनीकी करणों से होती है। शुक्रवार को यहां सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित मामलों पर एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि इन दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग, पुलिस, परिवहन विभाग तथा पथ परिवहन निगम को संयुक्त रूप से कार्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो पहिया वाहनों की सर्वाधिक दुर्घटना के मामले सामने आए है, जबकि मोटर कार दुर्घटनाओं का प्रतिशत 30 से 36 प्रतिशत तथा बसों की दुर्घटनाओं का प्रतिशत 8 से 11 प्रतिशत है।

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में 505 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए है, जो दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील हैं। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से इन स्थलों का दौरा कर निरीक्षण करने के आदेश दिए ताकि इन स्थलों का सुधार सुनिश्चित बनाया जा सके।

उन्होंने पथ परिवहन विभाग को राज्य में पथ परिवहन निगम की बसों की दुर्घटनाओं के कारणों का तुलनात्मक अध्ययन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक माह के भीतर नीति बनाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्राईविंग लाईसेंस प्रक्रिया के दौरान नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए ताकि पात्र लोगों को ड्राइविंग लाईसेंस मिल सके।

बी.के. अग्रवाल ने राज्य में स्थापित 270 ड्राईविंग स्कूलों में गुणवत्ता व सुधार सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में बायोमिट्रिक मशीन स्थापित करनी चाहिए तथा स्कूल का सारा रिकॉर्ड रखना अनिवार्य होगा। उन्होंने इन स्कूलों का 15-20 दिनों के भीतर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए ताकि इन संस्थानों में गुणात्मक सुधार सुनिश्चित बनाया जा सके ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close