अब Scooty से भी कम दाम में पाएं TVS की ये शानदार BIKE , जानिए फीचर्स
वाहन निर्माता टीवीएस मोटर्स ने 2018 में भारतीय बाजार में अपनी नई व सस्ती बाइक पेश की है। कंपनी ने पहले से आ रही बेस्ट सेलिंग बाइक का एकदम नया और उपडेटेड वर्जन पेश कर दिया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।
टीवीएस ने हाल ही में स्पोटर्स स्पेशल एडीशन नाम से नई बाइक पेश की है। यह नई बाइक पहले से आ रही स्पोटर्स का ही स्पेशल एडीशन है, जिसमें स्टैण्डर्ड बाइक से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।
टीवीएस स्पोटर्स स्पेशल एडीशन में लंबी सीट, सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल मीटर, अलॉय व्हील्स और नए ग्राफिक्स जोड़े हैं। इसके साथ ही अब यह बाइक आधुनिक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आ रही है।
वहीं इस बाइक के इंजन में कोई भी बदलाव न करते हुए इसमें 110 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7 बीएचपी की ताकत देता है। ये बाइक 80 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। टीवीएस स्पोटर्स स्पेशल एडीशन की कीमत को मात्र 40 हज़ार रुपए रखी है।