उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में चट्टान खिसकने से 07 लोगों की मौत
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में चट्टान खिसकने से 07 मजदूरों की मौत हो गई है। हादसा रुद्रप्रयाग के पास रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर पर बांसबाड़ा में हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसवाड़ा के पास ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट में काम के दौरान हुई है। स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। मलबे में अभी भी काफी मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
Uttarakhand: According to Rudraprayag DM Mangesh Ghildiyal, 7 bodies have been recovered from the site of an accident where rocks fell on labourers on Kedarnath roadway near Rudraprayag's Banswara. 5 labourers have been critically injured in the incident. Rescue work is underway. pic.twitter.com/ofmPOrjw0U
— ANI (@ANI) December 21, 2018
हादसे में तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ ही बचाव दल मौके पर। मलबे में दबे श्रमिकों की सही संख्या का अभी तक नहीं चल पाया है पता। घटनास्थल रुद्रप्रयाग से 22 किलोमीटर दूर हैं।
हादसा 21 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे हुआ है। इसी दौरान रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसवाड़ा के पास एक पहाड़ी का हिस्सा टूट गया और मलबा सड़क पर आ गया। मलबे के नीचे कई मजदूरों के दबने की आशंका है, वहीं एक जेसीबी मशीन हादसे में खराब हो गई है।