गडकरी ने अरुणाचल में 9,533 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव रखी
गुवाहाटी, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 9533 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग और पुल परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कहा कि मोदी सरकार उत्तर-पूर्व के सामाजिक आर्थिक विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर इनके साथ अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू मौजूद थे। गडकरी ने रोइंग और जीरो में परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कहा कि इन अवसंरचना परियोजनओं से विकास, रोजगार सृजन, पर्यटन और युवाओं के रोजगार के जरिए देश के उत्तरपूर्व भू-भाग की तस्वीर बदल जाएगी।
उन्होंने कहा, “ये परियोजनाएं असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच सालों भर कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी और यात्रा में लगनेवाले समय को बचाएगी। हम राज्य में कई परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं, जिससे कनेक्टिविटी में और भी सुधार होगा।”
उन्होंने कहा, “अरुणाचल प्रदेश में सड़क नेटवर्क को 2014 के बाद 1804 किलोमीटर से बढ़ाकर 2885 किलोमीटर कर दिया गया है। राज्य में राजमार्गो के निर्माण के लिए 28,000 करोड़ रुपये की रकम खर्च की गई है।”
रोइंग में गडकरी ने दिबांग और लोहित नदी प्रणाली पर पुलों का उद्घाटन किया। इसमें चौखाम-डिगारू के बीच सड़क भी शामिल है। इस परियोजना की कुल लंबाई 30.95 किलोमीटर और लागत 1508.30 करोड़ रुपये है।
मंत्री ने इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग- 52बी के 25.14 किलोमीटर महादेवपुर से बुड़ी दिहिंग सेक्शन का उद्घाटन भी किया।
जीरो में गडकरी ने 472 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया, जिसकी लागत 5583.92 करोड़ रुपये है। इसमें 374.73 करोड़ रुपये की लागत से 26.12 किलोमीटर लंबी आकाजान-लीकाबाली-बामे सड़क तथा 1253.19 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 713 पर कुल 94.39 किलोमीटर लंबी जोराम-कोलोरलांग सड़क शामिल है।