वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ पोएट्स अगले साल भुवनेश्वर में
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलजी (किट) और कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (किस), भुवनेश्वर में अगले साल अक्टूबर में 39वें कवियों के वर्ल्ड कांग्रेस (डब्ल्यूसीपी) का आयोजन किया जाएगा।
किट और किस के संस्थापक तथा 39वें डब्ल्यूसीपी के अध्यक्ष प्रोफेसर अच्युत सामंत ने यहां आयोजित एक प्रेस मीट में गुरुवार को यह घोषणा की।
इस मौके पर वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ पोएट्स और वर्ल्ड एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड कल्चर (डब्ल्यूएएसी) अमेरिका के निदेशक मंडल के कार्यकारी सदस्य जैकब इसॉक भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएएसी और किट एंड किस संयुक्त रूप से अगले डब्ल्यूसीपी का आयोजन करेंगे, जिसमें 100 देशों के 500 से ज्यादा कवियों के भाग लेने की उम्मीद है।
सामंत ने बताया कि इस कांग्रेस में देश के 2000 से ज्यादा लेखक और कवि शामिल होंगे, साथ ही ओडिशा के भी 2000 लेखक और कवि भाग लेंगे।
सामंत ने कहा, “यह गर्व का विषय है कि किट और किस 39वें कवियों के वर्ल्ड कांग्रेस का 2 अक्टूबर 2019 को आयोजन करेगा, जो कि संयोग से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती भी है।”
उन्होंने आगे कहा, “इसमें एक अच्छा अकादमिक आदान-प्रदान होगा, क्योंकि इसमें दुनिया भर के लेखक-कवि भाग लेने आएंगे। इससे निश्चित रूप से हमारे राज्य ओडिशा और भारत के कवियों-लेखकों को बढ़ावा मिलेगा। ओडिशा सरकार कवियों के इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भागीदारी कर रही है और हम भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय का भी सहयोग चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूसीपी का आयोजन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और डब्ल्यूएएसी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर किया जाएगा, इसलिए इस दौरान दिए जानेवाले अन्य डी. लिट् अवार्ड्स के अलावा महात्मा गांधी के नाम पर भी पुरस्कार दिया जाएगा।