IANS

उप्र : आगरा मामले पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

 लखनऊ, 20 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की चल रही कार्यवाही के तीसरे दिन गुरुवार को प्रश्नकाल शुरू होते ही बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने सदन की सारी कार्यवाही रोककर आगरा में दसवीं कक्षा की छात्रा को जिंदा जलाए जाने का मामला उठाया।

 बसपा सदस्यों के साथ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे। विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे और हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने हस्तक्षेप किया और सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाए जाने में सहयोग की बात कही। उनके इस सुझाव को सभी सदस्यों ने एकमत से स्वीकार किया, लेकिन शून्य प्रहर में आगरा के विषय पर विपक्ष ने सरकार को घेरा।

शून्य प्रहर में आगरा की दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने आगरा में 10वीं क्लास की एक छात्रा को अगवा कर उसे जिंदा जलाए जाने का मुद्दा उठाया। इस पर संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी दोषी को बक्शा न जाए।

आगरा की ही सामूहिक दुष्कर्म की एक अन्य घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close