आईडीबीआई के यंग चैम्प प्रोग्राम का आखिरी चरण शुक्रवार से
हैदराबाद, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| आईडीबीआई फेडरल द्वारा शुरू किए गए यंग चैम्प प्रोग्राम का आखिरी चरण शुक्रवार से यहां पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में शुक्रवार से शुरू हो रहा है जहां पूरे देश से चुने गए बैडमिंटन खेलने वाले 14 प्रतिभाशाली बच्चे दो सप्ताह तक चलने वाले शिविर में हिस्सा लेंगे।
इन बच्चों को गोपीचंद और उनकी टीम के प्रशिक्षक ट्रेनिंग देंगे।
इससे पहले मई में यह 14 बच्चे गोपीचंद के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले चुके हैं। इस दौरान बच्चों के प्रदर्शन और उनके रोज के वर्क आउट पर काम किया गया था। आने वाले शिविर में बच्चों के प्रशिक्षण को अगले स्तर तक ले जाया जाएगा। इस दौरान उन्हें देश के शीर्ष राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से मुलाकात करने का मौका भी मिलेगा।
इन बच्चों में कुछ बच्चों का चयन किया जाएगा जो हमेशा के लिए गोपीचंद अकादमी में अभ्यास करेंगे।