स्टेलर ने लांच किए चार डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| डाटा रिकवरी सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी स्टेलर ने गुरुवार को चार नए सॉफ्टवेयर लांच किए जिनसे फोटो, वीडियो की रिकवरी और रिपेयर में काफी सहूलियत मिलेगी।
स्टेलर डाटा रिकवरी के लिए विंडो-आर, मैक-आर, आईफोन-आर, और स्टेलर फोटो रिकवरी के साफ्टवेयर लांच किए। इस मौके पर स्टेलर के निदेशक मनोज धींगरा ने कहा कि नए सॉफ्टवेयर डाटा रिकवरी के लिए काफी उपयुक्त हैं और कोई भी इसे स्टेलर की वेबसाइट से डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकता है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत ज्यादा तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत नहीं है। आम उपभोक्ता भी इन सॉफ्टवेयर के जरिए अपने डाटा रिकवर और रिपेयर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, “जब कोई मोबाइल फोन, लैपटॉप या अन्य डिवाइस टूट-फूट या अन्य कारणों से काम नहीं करता है तो उसमें संरक्षित डाटा को रिकवर करने की जरूरत होती है।”
धींगरा ने बताया कि इन डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की कीमतें 2,500 रुपये से लेकर 8,000 रुपये है।
धींगरा ने कहा, “यह ग्लोबल लांच स्टेलर की 25वीं वर्षगांठ के साथ हो रहा है और अब हमारे पास इसका प्रचार प्रसार करने के लिए नई ब्रांड पहचान है। आज हम स्टेलर 2.0 के तौर पर डेटा केयर के नए दौर में कदम रख रहे हैं जिसमें नवाचारी ग्राहकों का खास ध्यान रखा गया है।
स्टेलर के सीईओ सुनील चंदाना ने कहा कि आज स्टेलर को डेटा केयर रिकवरी के क्षेत्र में दुनिया भर में अग्रणी कंपनी के तौर पर स्वीकार किया जाता है जो डेटा रिकवरी, फाइल रिपेयर, डेटा माइग्रेशन और डेटा इरेजर के लिए समाधान मुहैया कराती है। नए उत्पाद हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए उपयोगी साबित होंगे।