पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती पर सेमिनार 25 दिसंबर को
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| महापुरुष पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती पर 25 दिसंबर को ‘महामना मालवीय जी : बहुआयामी व्यक्तित्व’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया है।
मालवीय मिशन के संस्थापक पन्ना लाल जैसवाल ने बताया कि वर्ष सेमिनार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह और सांसद अनुराग ठाकुर गरिमा बढ़ाएंगे।
महापुरुष पं. मदन मोहन मालवीय के राष्ट्र प्रेम और उनके जीवन आदर्शो से प्रेरित होकर बी.एच.यू. के कुछ पूर्व छात्रों द्वारा 1978 में महामना मालवीय मिशन की स्थापना की गई थी।
मालवीय मिशन के महासचिव हरि शंकर सिंह ने बताया कि मालवीय मिशन महामना जी की विचारधारा को प्रसारित करने और उसके क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध संस्था है जिसमें हम शिक्षा के प्रचार प्रसार के साथ साथ दुर्बल लोगों के सशक्तीकरण का भी कार्य करते हैं। इस वर्ष हम महामना के जीवन से जुड़ी अलग अलग परतों, कार्यो और योजनाओं का संकलित वांगमय प्रस्तुत करेंगे।