डीएमआरसी ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए खोला ट्विटर एकाउंट
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने गुरुवार को अपने ब्लू लाइन पर हुई तकनीकी गड़बड़ी के संबंध में नवीनतम जानकारी यात्रियों को देने के साथ ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल को लांच किया।
मेट्रो ने कहा कि यात्रियों को अपने परिचालन की जानकारी देने के लिए वह जल्द ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी एकाउंट खोलेगा।
यात्री अक्सर शिकायत करते हैं कि तकनीकी गड़बड़ियों के दौरान उन्हें कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई जाती और स्टेशनों पर ट्रेन के कोचों में उन्हें लंबे समय तक फंसे रहने के लिए छोड़ दिया जाता है।
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कार्पोरेट कम्यूनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा, “ट्विटर हैंडल का नाम ऑफिशियल डीएमआरसी है। इस हैंडल के माध्यम से दिल्ली मेट्रो अपने कामकाज के बारे में नवीनतम जानकारियां मुहैया कराने का प्रयास करेगा।”