IANS

बिहार : पटना के व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, एसआईटी गठित

 हाजीपुर, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार के वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े पटना के नामी व्यवसायी गुंजन खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

  इस हमले में उनके कार चालक को भी गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। वैशाली के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना के रहने वाले बड़े कारोबारी गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका (45) अपनी कार से पटना से हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपने कॉर्टन कारखाना पहुंचे थे। कारखाना के सामने मुख्य द्वार पर जैसे ही गुंजन अपनी कार से बाहर निकल रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक अपराधी ने उन पर गोलीबारी कर दी।

इस घटना के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, “हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।”

इस बीच, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय ) एस़ क़े सिंघल ने बताया कि घटना को अंजाम हेलमेट पहने एक अपराधी ने गोलीबारी कर दिया और फरार हो गया।

उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच तथा शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए वैशाली पुलिस उपाधीक्षक (सदर) महेंद्र बसंत्री के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गुंजन पटना में दवा और अस्पताल का व्यवसाय करते थे तथा भारतीय जनता पार्टी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ से भी जुड़े थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close