IANS

दिल्ली में शीतलहर जारी, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ बनी हुई है। मौसम विभाग कहना है कि पश्चिमोत्तर भारत में शीतलहर की यह स्थिति बनी रहेगी, इसमें सुधार की फिलहाल गुंजाइश नहीं है।

गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, “अगले कुछ दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना है जिसके परिणामस्वरूप हवा में अतिरिक्त नमी होगी, जिससे उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट होगी।”

उन्होंने कहा, “इस वजह से वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब बनी रहेगी।”

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली के कई हिस्सों में रात का तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस और बुधवार की रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो अब तक इस सीजन का सबसे ठंडा मौसम रहा।

शहर में दृश्यता का स्तर 300 मीटर दर्ज किया गया।

समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 369 (बेहद खराब) रही। हालांकि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ क्षेत्र की स्थिति ‘गंभीर’ है।

सफर आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय का एक्यूआई 497, पीतमपुरा का 456, नोएडा का 420, धीरपुर का 437 और मथुरा रोड का 447 है – सभी क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता स्तर ‘गंभीर’ है।

दिल्ली में पीएम2.5 का स्तर 146 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर जबकि पीएम10 का स्तर 288 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। एनसीआर में इनका स्तर क्रमश: 142 और 281 माइक्रोगराम प्रतिघन मीटर रहा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close