लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| संसद के निचले सदन लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के विरोध के चलते गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस, एआईएडीएमके, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के पास इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस फ्रांस से 36 लड़ाकू विमान खरीदने की प्रक्रिया की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग करने लगे तो एआईएडीएमके की मांग रही कि मेकेदातु पर कावेरी नदी पर बांध के निर्माण का प्रस्ताव कर्नाटक सरकार वापस ले।
तेदेपा सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए नारेबाजी की।
हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू करना चाहा लेकिन वह इसमें असफल रही।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।