IANS

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी

न्यूयॉर्क, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी केंद्रीय बैक फेरडरल रिजर्व ने ब्याज दर मे बढ़ोतरी के साथ कहा है कि अगले साल तीन बार के बजाए दो बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। इस वजह से अमेरिकी डॉलर में फिर कमजोरी आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो बीते कारोबारी सत्र में 1.1355 डॉलर के मुकाबला बढ़कर 1.1371 डॉलर पर रहा। ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबारी सत्र में 1.2638 डॉलर के मुकाबले लुढ़कककर 1.2622 डॉलर रहा।

आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7171 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7114 डॉलर रहा।

इससे पहले फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए इसमें 0.25 फीसदी का इजाफा किया है, जो अब बढ़कर 2.25 फीसदी से 2.5 फीसदी हो गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close