IANS

स्वर्णमंदिर युक्त पायदान के लिए आलोचनाओं के घेरे में अमेजन

वाशिंगटन, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| ऑनलाइन रिटेल साइट अमेजन कथित तौर पर प्रसिद्ध स्वर्णमंदिर के चित्र युक्त पायदान, कालीन और शौचालय के सामान बेचने को लेकर आलोचनाओं के घेरे में है। सिख संगठनों ने ऐसे उत्पादों को शीघ्र हटाने की मांग की है जिससे दुनियाभर में समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।

अमेरिका में प्रमुख सिख संगठन सिख कोलिशन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अमेजन को स्वर्णमंदिर के चित्र युक्त पायदान, कालीन और टॉयलेट सीट बेचने को लेकर सतर्क कर दिया गया है।

नागरिक अधिकार संगठन ने कहा कि ऐसे उत्पादों को हटाने के लिए उसने शीघ्र अमेजन से संपर्क किया।

संगठन ने ट्वीट के जरिए कहा, “स्वर्णमंदिर पायदान नहीं है।” संगठन ने कहा कि समुदाय के संपर्क करने पर अमेजन के पोर्टल से कई पेज हटा लिए गए हैं।

युनाइटेड सिख ऑपरेशन मैनेजर राजेश सिंह ने कहा, “यह दुखद और अत्यंत निराशाजनक है कि अमेजन ऐसे उत्पाद बेचता है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close