IANS
इंडियन साइंस कांग्रेस जालंधर में 3 से 7 जनवरी तक
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| निजी विश्वविद्यालय लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में 106ठा इंडियन साइंस कांग्रेस आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन जालंधर के फगवाड़ा स्थित एलपीयू कैम्पस में 3 जनवरी से 7 जनवरी तक होगा। चार दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा, जहां वे 30,000 वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और छात्रों को संबोधित करेंगे।
इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन (आईएससीए) द्वारा आयोजित किया जाने वाला इंडियन साइंस कांग्रेस एक वार्षिक सम्मेलन है। इस सम्मेलन का उद्देश्य वैज्ञानिक नवोन्मेष एवं शोध पर चर्चा करने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक समुदाय को एक साथ लाना है।