नए साल के पहले दिन से ही आम आदमी पर पड़ेगी महंगाई की मार, जानिए वजह
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( TRAI) टेलीविजन दर्शकों के लिए दो बड़े कानून बदलने वाला है। इससे डिश की मदद से टीवी देखने वाले लोगों के खर्चे बढ़ सकते हैं।
एक जनवरी से टीवी देखने का मासिक खर्च बढ़ सकता है।नए नियमों के कारण आपके डीटीएच का मासिक बिल बढ़ सकता है। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने केबल चैनलों के शुल्क में काफी बढ़ोतरी कर दी है। नए नियमों के मुताबिक अब फ्री-टू एयर (एफटीए) चैनलों को देखने के लिए भी दर्शकों को पैसा खर्च करना पड़ेगा। नए नियम डीटीएच, केबल और ब्रॉडकास्टर्स पर लागू होंगे।
ट्राई नए टैरिफ ऑर्डर लगा रहा है, जिसके बाद ब्रॉडकास्ट सेक्टर को अपने कंज्यूमर को चैनल सेलेक्ट करने और उसी के पैसे देने का ऑप्शन उपलब्ध कराना होगा. यानी टीवी दर्शकों को अपनी पसंद के चैनल को चुनना होगा और उसके लिए उतनी कीमत चुकानी होगी, जितनी ब्रॉडकास्टर चुनेगा।
नए नियमों में दर्शक जितने चैनल देखना चाहेंगे, उनको उतना ही पैसा देना होगा। डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स को प्रत्येक चैनल के लिए तय एमआरपी की जानकारी अपनी यूजर गाइड में देनी होगी। डीटीएच कंपनी और केबल ऑपरेटर को यह नियम मानना होगा।