IANS

गडकरी अरुणाचल में 9,533 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करेंगे

 ईटानगर, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में 9,533 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

  अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खंडू और गृह राज्यमंत्री किरेन रिजजू के साथ गडकरी रोइंग में दिबांग और लोहित नदियों पर पुलों का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने कहा, “इस परियोजना की कुल लंबाई 30.95 किमी है और इसकी लागत 1,508.30 करोड़ रुपये है।” मंत्री ने हाल ही में एनएच -52 बी के महादेवपुर से बुरी दिहिंग सेक्शन में दो-लेन के 25.14 किमी सड़क का उद्घाटन किया था, जिसका निर्माण 136.60 करोड़ रुपये से किया गया था, सात ही 189.91 करोड़ रुपये की लागत से तैयार एनएच -52 बी के 22.23 किमी बोडुर्मा- नामचिक खंड का उद्घाटन किया था।

अधिकारियों ने कहा, “इसके अतिरिक्त, गडकरी रोइंग में 2114.82 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की 96.47 किलोमीटर की आधारशिला रखेंगे। इनमें हुनली-अननी रोड (एनएच 313) के 74.86 किमी रोइंग-हुनली खंड को दो लेन करना भी शामिल हैं, जिसकी लागत 1,718.59 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि एनएच 113 के 11.31 किमी हेयुलियांग-हवाई सड़क खंड को 256.66 करोड़ रुपये की लागत से दो लेन का बनाया जा रहा है, जबकि एनएच 313 के 10.3 किलोमीटर हुनली-अननी खंड को 139.37 करोड़ रुपये की लागत से दो लेन का बनाया जा रहा है।”

ये परियोजनाएं असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच तथा राज्य में जिला मुख्यालयों के बीच यात्रा के समय और दूरी को कम करके कनेक्टिविटी में सुधार लाएंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close