IANS

आईपीएल नीलामी : उनादकट, वरुण ने कमाए 8.4 करोड़, कुरैन को मिले 7.2

 जयपुर, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते सीजन की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट लीग के आगामी सीजन के लिए जारी नीलामी में भी अभी तक सबसे ज्यादा रकम हासिल करने में सफल रहे हैं।

  उन्हें हालांकि इस बार वरुण चक्रवर्ती से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली। दोनों को मंगलवार को नीलामी में 8.4 करोड़ रुपये मिले हैं।

उनादकट को पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। नीलामी से पहले राजस्थान ने उन्हें रिटेन न करने का फैसला किया था, लेकिन इस साल राजस्थान ने एक बार फिर उन्हें अपने साथ जोड़ा है।

वहीं वरुण अपने पहले आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी में दिखेंगे। पंजाब ने उनके लिए भारी भरकम रकम अदा करने का जोखिम उठाया है। पंजाब ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरैन के भी अच्छी खासी कीमत अदा की है। हाली ही में भारत के इंग्लैंड दौरे पर बल्ले और गेंद से धमाल माचने वाले इस हरफनमौला खिलाड़ी के लिए पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपये दिए हैं।

कोलिन इंग्राम भी अच्छी खासी कीमत लेने में सफल रहे हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। दिल्ली ने ही हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल के लिए पांच करोड़ रुपये दिए हैं।

मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में सोमवार को लगातार पांच छक्के मारने वाले बल्लेबाज शिवम दुबे को भी पांच करोड़ की अच्छी खासी रकम मिली है। वह विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ आईपीएल पदार्पण करेंगे।

हमेशा की तरह वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सभी की नजरों में रहे। निकोलस पूरन के लिए पंजाब ने 4.2 करोड़ खर्च किए हैं तो वहीं इतनी ही रकम में बेंगलोर ने शिमरोन हेटमायेर को अपने साथ जोड़ा है। कार्लोस ब्राथवेट कोलकाता नाइट राइडर्स में पांच करोड़ की कीमत के साथ गए हैं।

मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने मोहित शर्मा के लिए पांच करोड़ दिए हैं तो वहीं पंजाब ने मोहम्मद शमी के लिए 4.8 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ईशांत शर्मा को दिल्ली ने 1.1 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा एक बार फिर मुंबई इंडियंस के साथ दिखेंगे। तीन बार की विजेता ने इस गेंदबाज को उनकी बेस प्राइस दो करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। मुंबई ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरण के लिए हालांकि 3.4 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है।

इन सभी के अलावा कुछ ऐसे नाम रहे हैं जिन्हें खरीददार नहीं मिल सका इनमें अव्वल युवराज सिंह का नाम है। वह बीते सीजन पंजाब के लिए खेले थे, लेकिन इस सीजन पहले दौर की नीलामी में वह नहीं बिके हैं।

उनके अलावा पिछले सीजन चेन्नई की खिताबी जीत का हिस्सा रहे न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम भी नहीं बिके। उन्हीं के हमवतन मार्टिन गुप्टिल को भी खरीददार नहीं मिला। कोरी एंडरसन भी खाली हाथ रहे।

दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, हाशिम अमला, मोर्ने मोर्केल, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, एलेक्स हेल्स, आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को भी अभी तक खरीददार नहीं मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close