चीनी का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 2.1 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| चालू गन्ना पेराई सत्र 2018-19 अक्टूबर-सितंबर के शुरुआती ढाई महीने में चीनी के उत्पादन में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.1 फीसदी का इजाफा हुआ है।
निजी चीनी मिलों का शीर्ष संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन यानी इस्मा द्वारा मंगलवार को जारी उत्पादन आंकड़ों के अनुसार, चालू सीजन में 15 दिसंबर तक देशभर में 70.52 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान हुए उत्पादन मुकाबले 1.48 लाख टन यान 2.1 फीसदी अधिक है। पिछले साल जहां 476 चीनी मिलों उत्पादन चल रहा था वहां इस साल 462 मिलें इस समय चालू हैं।
महाराष्ट्र में चालू 178 मिलों में कुल 29 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है, जबकि पिछले साल 176 मिलों में 15 दिसंबर तक महज 25.70 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
हालांकि देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चीनी 116 चीनी मिलों में 15 दिसंबर तक कुल 18.94 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ, जबकि पिछले साल 23.37 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
देश के तीसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक प्रदेश कर्नाटक में चालू सीजन में 13.94 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है, जबकि पिछले साल 15 दिसंबर तक 11.24 लाख टन हुआ था। गुजरात में चालू 16 मिलों में कुल 3.10 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 2.75 लाख टन हुआ था।
आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 1.05 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। तमिलनाडु में पिछले साल जहां 15 दिसंबर तक 0.47 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था वहां इस साल 0.85 लाख टन हुआ है। बिहार, पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश में क्रमश: 1.36 लाख टन, 0.35 लाख टन, 0.90 लाख टन और 0.65 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है।