IANS

निषाद आरक्षण के लिए गांव की पगडंडियों तक उतरेंगे : मुकेश सहनी

 अररिया, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) इन दिनों राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रैली का आयोजन कर निषादों के आरक्षण की मांग को लेकर लोगों को एकजुट कर रहे हैं।

  इसी क्रम में वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी सोमवार को अररिया के रानीगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए निषादों के आरक्षण की मांग को लेकर कहा कि इसके लिए अब शहर की सड़कों से लेकर गांव की पगडंडियों तक वीआईपी के कार्यकर्ता उतरेंगे और सरकार की वास्तविकता से लोगों को अवगत कराएंगे। सहनी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2019 का लेाकसभा चुनाव हो या उसके अगले वर्ष बिहार का विधानसभा चुनाव हो निषादों का मत ही अब ‘डिसाइडिंग फैक्टर’ की भूमिका में होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में तो यहां की सत्ता की कुंजी अब निषादों के हाथ में है।

वीआईपी को जनता की पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कहा कि पार्टी निषाद आरक्षण सहित समाज के सारे अधिकार दिलाने के लिए पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने दावा किया कि दोनों गठबंधनों के लोग वीआईपी को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने हालांकि घोषणा की कि जो भी गठबंधन उनकी मांगों पर विचार करेगा, उसके साथ ही पार्टी जाएगी।

वीआईपी ने राज्य के 20 लोकसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) निषाद आरक्षण रैली का आयोजन करने की घोषणा की है। पहले चरण में सुपौल, बगहा, खगड़िया, भागलपुर तथा अररिया में रैली का आयोजन किया गया। सहनी ने बताया कि फरवरी में बिहार के 15 और लोकसभा क्षेत्रों में रैली का आयोजन किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close