अमरिदर सिंह के गुर्दे से पथरी निकालने हुई सर्जरी
चंडीगढ़, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिदर सिंह के गुर्दे से पथरी निकालने के लिए सोमवार को एक मामूली सर्जरी की गई। अमरिंदर के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां कहा कि सर्जरी सफल रही और मुख्यमंत्री को मंगलवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के डॉक्टरों ने बताया कि पथरी की वजह से अमरिंदर सिंह को कुछ दिनों से समस्या हो रही थी और यह तय किया गया कि पथरी को यथासंभव जल्द से जल्द निकाल देना चाहिए। इसी अस्पताल में अमरिंदर की सर्जरी हुई।
प्रवक्ता ने कहा, “सोमवार सुबह डॉक्टरों की एक टीम ने करीब 40 मिनट सर्जरी पूरी कर ली।”
एक चिकित्सक ने कहा, “यह एक मामूली प्रक्रिया थी और मुख्यमंत्री कुछ ही दिनों में फिट होकर अपना दैनिक कामकाज करने लगेंगे।”
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और वह दो-तीन दिनों में काम पर लौट सकते हैं।
अमरिंदर सिंह रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे।