चैम्पियंस लीग : अंतिम-16 में पीएसजी से भिड़ेगी मैनचेस्टर युनाइटेड
न्योन (स्विट्जरलैंड), 17 दिसंबर (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड यूरोपीय चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में फ्रेंच चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) का सामना करेगी। खराब फॉर्म से जूझ रही मुख्य कोच जोसे मोरिन्हो की टीम युनाइटेड के लिए यह मुकाबला बेहद कड़ा होगा। पीएसजी की टीम ग्रुप-सी में शीर्ष पर रही थी जबकि युनाइटेड को ग्रुप-एच में दूसरे पायदान से संतोष करना पड़ा था।
युनाइटेड को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के अपने पिछले मुकाबले में लिवरपूल के खिलाफ 1-3 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
लिवरपूल को भी अंतिम-16 में मुश्किल टीम का सामना करना है। लिवरपूल जर्मन चैम्पियन बायर्न म्यूनिख से भिड़ेगी। एक अन्य इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर का सामना जर्मनी के ही क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड से होगा।
इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रही मौजूदा ईपीएल चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी अंतिम-16 में जर्मन क्लब शाल्के का सामना करेगी।
स्पेनिश टीमों को भी अंतिम-16 में कड़े प्रतिद्वंद्वी मिले हैं। मौजूदा चैम्पियन रियल मेड्रिड का सामना नीदरलैण्ड्स के क्लब अजाक्स जबकि एटलेटिको मेड्रिड का सामना इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस से होगा। एफसी बार्सिलोना का मुकाबला फ्रेंच क्लब ओलम्पिक लियोन से होगा।
इटली की क्लब एएस रोमा अंतिम-16 में प्रवेश करने वाली एकमात्र पुर्तगाली क्लब एफसी पोटरे से भिड़ेगी।