सीओएआई, डब्ल्यूटीसीआईएस में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के लिए समझौता
नोएडा, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश में दूरसंचार, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवाएं प्रदान करनेवाली कंपनियों का प्रतिनिधित्व करनेवाले शीर्ष उद्योग संघ सीओएआई ने यहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में अपनी तरह के पहले ‘ईएसडीएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना के लिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर इंडिया सर्विसेज कौंसिल (डब्ल्यूटीसीआईएस) के साथ भागीदारी की है। सीओएआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन मैनुफैक्चरिंग (ईएसडीएम) देश के सबसे तेजी से बढ़ते विनिर्माण उद्योगों में से एक है और साल 2025 तक इसके 400 अरब डॉलर के उद्योग बनने का अनुमान है। 400 अरब डॉलर का कारोबार हासिल करने के लिए देश में साल 2025 तक एक अरब मोबाइल हैंडसेट्स के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिसका कुल मूल्य 190 अरब डॉलर (करीब 13 लाख करोड़ रुपये) होगा, जिसमें से निर्यात किए जाने वाले 60 करोड़ मोबाइल हैंडसेट का मूल्य 110 अरब डॉलर (करीब सात लाख करोड़ रुपये) होगा।
सीओएआई के महानिदेशक राजन ए. मैथ्यूज ने कहा, “वर्ल्ड ट्रेड सेंटर इंडिया सर्विसेज कौंसिल वैश्विक व्यापार कनेक्टिविटी, ऑइकॉनिक प्रॉपर्टीज, और एकीकृत व्यापार सेवाओं का अंतर्राष्ट्रीय पारिस्थितिकी तंत्र हैं। दूरसंचार, मोबाइल और ईसडीएम उद्योगों में हमारी संयुक्त विशेषज्ञता से उद्योग, राज्य और देश को मदद मिलेगी।”
डब्ल्यूटीसीआईएस के कार्यकारी निदेशक खैरुलनिसा ने कहा, “सीओएआई भारतीय दूरसंचार उद्योग का आधिकारिक आवाज है और मंत्रालयों, नीति निर्माताओं, नियामकों, वित्तीय संस्थानों और तकनीकी निकायों से सीधे संवाद करता है। हम दोनों भारत में मोबाइल टेलीफोनी के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं और यह भागीदारी इस संयुक्त प्रतिबद्धता का सहज विस्तार है।”