बिहार : किसानों की समस्याओं को लेकर जाप का राजभवन मार्च 21 दिसंबर को
पटना, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| सुखाड़ और किसान, आपराधिक घटनाओं में वृद्धि और गंगा के कटाव से पीड़ित लोगों के मुद्दों को लेकर जन अधिकार पार्टी (जाप) 21 दिसंबर को राजभवन मार्च करेगी। पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में न किसानों की हालत अच्छी है, न ही लोग सुरक्षित हैं। मेडिकल और शिक्षा माफियाओं की चांदी है, जिन्हें सरकार का समर्थन मिलता है।
उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर जन अधिकार पार्टी 21 दिसंबर को राजभवन मार्च करेगी। उन्होंने इन मुद्दों को सदन में भी उठाने की बात कहते हुए कहा कि पार्टी अपराध व किसानों के सवाल पर प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से धरना, प्रदर्शन करेगी।
पप्पू यादव ने बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों से पार्टी के चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में दोनों गठबंधनों के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव को लेकर सांगठनिक चुनाव की तैयारी की जा रही है।
राज्य में गिरती कानून व्यवस्था के लिए उन्होंने सत्तापक्ष और विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि एक सत्ताधारी विधायक पप्पू पांडेय पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।