सिलहट टी-20 : विंडीज ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया
सिलहट, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज ने सोमवार को यहां सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को आठ विकेट से आसान मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विंडीज ने पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल के चार विकेटों के दम पर बांग्लादेश को 19 ओवरों में 129 रनों पर ही ढेर कर दिया और इस आसान से लक्ष्य को विंडीज ने महज 10.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इविन लुइस (18) और शाई होप (55) ने विंडीज को शानदार शुरुआत देते हुए 3.2 ओवरों में ही 51 रन जोड़ दिए। यहां मोहम्मद सैफउद्दीन ने लुइस को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया। होप नहीं रूके और तेजी से रन बनाते रहे।
98 के कुल स्कोर पर आठवें ओवर की चौथी गेंद पर महामदुल्लाह ने होप को मुस्ताफीजुर रहमान के हाथों कैच कराया। होप ने अपनी पारी में सिर्फ 23 गेंदें खेलीं और छह छक्के और तीन चौके लगाए। उन्होंने सिर्फ सात रन भाग कर बनाए।
निकोलस पूरन 23 रन बनाकर और कीमो पॉल 28 रन बनाकर मैच जीता ले गए।
इससे पहले, मेजबान टीम के बल्लेबाज विकेट पर पैर जमाने में विफल रहे। सिर्फ कप्तान शाकिब अल हसन ही अर्धशतक जमा पाए। उन्होंने 43 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। शाकिब के अलावा आरिफुल हक (17) और महमदुल्लाह (12) ही दहाई के आंकड़े को छू सके।
विंडीज के लिए शेल्डन के अलावा पॉल ने दो विकेट लिए। कार्लोस ब्राथवेट, फाबियान एलेन, ओशाने थॉमस को एक-एक विकेट लिया।