IANS

भारत में ऑनर बैंड 4 लांच

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने सोमवार को नया वेयरेबल बैंड 4 भारतीय बाजार में 2,599 रुपये में लांच किया, जो अमेजन डॉट इन पर 18 दिसंबर से उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बैंड 4 ‘रियल टाइम हार्ट रेट डिटेक्सन’ और हुआवेई के ‘ट्रस्लीप’ मॉनिटरिंग प्रौद्योगिकी से लैस है और पर्सनल फिटनेस ट्रेनर की तरह काम करता है और स्वास्थ्य और उससे जुड़ी गतिविधियों की निगरानी करता है।

हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस समूह के मुख्य विपणन अधिकारी सुहैल तारिक ने कहा, “आज की तनावपूर्ण माहौल में हर किसी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे संतुलित आहार, नियमित कसरत और रोजाना की पर्याप्त नींद लेकर एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और ऑनर बैंड 4 के साथ उपभोक्ता इन सभी गतिविधियों की निगरानी कर सकते हैं।”

बैंड 4 डिस्प्ले में बड़ी 2.5 डी कव्र्ड फुल टचस्क्रीन है।

‘ट्रस्लीपटीम’ मॉनिटरिंग प्रौद्योगिकी नींद संबंधी गतिविधियों को ट्रैक करती है और स्वचालित रूप से यूजर्स की रेम (गहरी नींद) का रिकार्ड रखती है और निजी नींद सलाहकार के रूप में काम करती है।

‘ट्रस्लीपटीम 3.0’ हार्ट रेट प्रौद्योगिकी दिल की धड़कन का रियल-टाइम निगरानी करती है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close