गुरुग्राम में फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढहा, यातायात बाधित
गुरुग्राम, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुरा फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा ढहने के कारण सोमवार को मानेसर और गुरुग्राम के बीच यातायात बाधित हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र यादव ने कहा, “चार-लेन के फ्लाईओवर के बीच का कंक्रीट का हिस्सा ढह गया लेकिन खुशकिस्मती से इस दौरान कोई चोटिल नहीं हुआ।”
हरियाणा में रामपुरा फ्लाईओवर का करीब छह वर्ग फुट का हिस्सा सुबह करीब नौ बजे ढह गया। फ्लाईओवर दिल्ली से लगभग 46 किमी दूर है।
मानेसर के यातायात पुलिस प्रमुख मुनेश कुमार ने आईएएनएस को बताया, “एक्सप्रेसवे का प्रभावित हिस्सा (जयपुर-दिल्ली मार्ग पर) को बंद कर दिया गया है।”
उन्होंने कहा, “हमने फ्लाईओवर पर और उसके पास अतिरिक्त पुलिस तैनात की है और भारी यातायात को सर्विस लेन से गुजारा जा रहा है।”
कुमार के अनुसार, “भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा जारी निदेशरें के बाद प्रभावित फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाले यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।”
रामपुरा के पूर्व सरपंच विजय यादव ने कहा, “सड़क पर भारी यातायात के समय स्थिति खराब हो सकती है।”
फ्लाईओवर लगभग दो साल पहले यातायात के लिए खोला गया था। 2018 की शुरुआत में मानेसर और हीरो होंडा चौक के पास एक और फ्लाईओवर का हिस्सा ढह गया था।