इथियोपियाई एथलीटों ने जीती टीएसके 25के मैराथन
कोलकाता, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| इथियोपिया के बिरहानु लेगेसे ने पुरुष और डिबाबा कुमा ने महिला वर्ग में रविवार को टाटा स्टील कोलकाता 25 किलोमीटर मैराथन का खिताब अपने नाम किया।
भारतीय एथलीटों में अविनाश साब्ले ने पुरुष और एल. सुर्या ने महिला वर्ग में जीत हासिल की।
लेगेसे ने एक घंटे, 15 मिनट और 48 सेकेंड का समय लेकर इस मैराथन में पहला स्थान हासिल किया, वहीं उनके हमवतन बेलिग्न येगसॉ (1 घंटे, 15 मिनट और 49 सेकेंड) को दूसरा तथा केन्या के अमोस किप्रुतो (एक घंटे, 15 मिनट और 52 सेकेंड) को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
महिला वर्ग में डिबाबा ने एक घंटे, 27 मिनट और 34 सेकेंड में पहला स्थान प्राप्त किया। फतॉ जेराय को एक घंटे, 27 मिनट और 38 सेकेंड में दूसरा तथा तंजानिया की फालिउना मतांगा को एक घंटे, 27 मिनट और 45 सेकेंड में तीसरा स्थान हासिल हुआ।
भारतीय एथलीटों में साब्ले ने एक घंटे, 17 मिनट और 11 सेकेंड में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा, एक घंटे, 17 मिनट और 18 सेकेंड का समय लेकर श्रिनु बुगाता ने दूसरा और अभिषेक पाल ने (एक घंटे, 18 मिनट और 26 सेकेंड) तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सुरिया ने अपने खिताब को बचाते हुए एक घंटे, 28 मिनट और 29 सेकेंड में जीत हासिल की। सुधा ने इस मैराथन को एक घंटे, 29 मिनट और 11 सेकेंड में पूरा कर दूसरा और पारुल चौधरी ने एक घंटे, 30 मिनट और 18 सेकेंड में तीसरा स्थान हासिल किया।