IANS

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी भड़का

जकार्ता, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में रविवार को ज्वालामुखी के भड़कने से आसमान पर 7.5 किलोमीटर तक राख के बादल छा गए। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि माउंट सोपुतान में सबसे पहले सुबह 7.43 बजे विस्फोट हुआ और उसके बाद 8.57 बजे विस्फोट हुआ।

राख दक्षिण पश्चिम और ज्वालामुखी पड़ाड़ के मुख के दक्षिणी ओर तक गई और छोटे झटकों ने इलाके को दहला दिया।

प्रवक्ता ने कहा, “ज्वालामुखी के सतह से निकल रहे लावा और गर्म राख के मद्देनजर आसपास के लोगों से ज्वालामुखी के चार किलोमीटर के दायरे से दूर रहने के लिए कहा गया है और प्रशासन ने भी इसके 6.5 किलोमीटर के दायरे तक लोगों के जाने पर प्रतिबंध घोषित कर दिया है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close