IANS

प्रधानमंत्री का यूपी दौरा, करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे

लखनऊ, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के क्षेत्र रायबरेली में करीब 11,00 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। यही नहीं मोदी आधुनिक रेल कोच कारखाने और 558 करोड़ रुपये की लागत से बने रायबरेली-बांदा हाइवे का भी लोकार्पण करेंगे। 133 किलोमीटर लंबा रायबरेली मार्ग बुंदेलखंड, चित्रकूट, लखनऊ और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है।

इसके बाद मोदी इलाहाबाद के अरैल में दोपहर करीब एक बजे प्रधानमंत्री अरैल ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां से वह कुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर करीब 35 सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री संगम पहुंचकर गंगा पूजन करेंगे।

उनके साथ मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री समेत अखाड़ा परिषद के 13 प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। प्रधानमंत्री फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंदावा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अक्षयवट जाएंगे और दर्शन-पूजन करने के बाद कुंभ मेला क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मोदी की सुरक्षा के लिए पांच केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनी, चार कंपनी आरएएफ और एक कंपनी सशस्त्र सीमा बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा 10 कंपनी पीएसी और 10 जिलों के एसपी भी सुरक्षा में लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि भाजपा को तीन राज्यों में मिली हार के बाद और राफेल मामले में सर्वोच्च अदालत से मिली राहत के बाद मोदी का यह पहला दौरा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा सियासत को और गर्माएगा। आरोपों-प्रत्यारोपों की जंग और तेज होगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close