IANS

पर्थ टेस्ट : कोहली का शतक, मैच रोमांचक मोड़ पर

पर्थ,16 दिसम्बर (आईएएनएस) कप्तान विराट कोहली (123) के शतक के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए। इस लिहाज से भारत अभी भी मेजबान टीम से 74 रन पीछे है। उसके पास अब तीन विकेट बाकी हैं। ऐसे में मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है ।

भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 172 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन के पहले ही ओवर में उसे पहले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे (51) का विकेट गंवाना पडा। रहाणे ने 105 गेंदें खेली जिसमें छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।

रहाणे के आउट हाने के बाद कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक पूरा किया। कोहली पैट कमिंस की गेंद पर पीटर हैंडसकोंब के हाथों कैच आउट हुए। हालांकि उनका कैच संदेह के घेरे में था लेकिन थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया।

कोहली और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई । कप्तान कोहली ने 257 गेंदों का सामना किया है और जिसमें 13 चौके और एक छक्का लगाया।

रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी ने 20 और मोहम्मद शमी खाता खोले बिना आउट हुए। शमी के आउट होते ही लंच की घोषणा कर दी गई।

भारत ने तीसरे दिन के पहले सेशन में 80 रन बनाए लेकिन चार विकेट भी गंवाए।

आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड और नाथन लायन ने अब तक दो-दो जबकि पैट कमिंस ने एक विकेट हासिल किए हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close