हंगामे के बीच राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित
नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को राज्यसभा में राफेल सौदे पर चर्चा की मांग की लेकिन इस बीच ऊपरी सदन नारेबाजी व शोरगुल के बीच दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। जेटली ने कहा, “मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस पार्टी को तत्काल राफेल पर चर्चा शुरू करनी चाहिए।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य खड़े होकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने के नारे लगा रहे थे।
सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद एक स्वर में कह रहे थे , ‘राहुल गांधी माफी मांगों’।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राफेल लड़ाकू विमान सौदे में अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिकाओं को शुक्रवार को खारिज किए जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।
इससे पहले जब सदन दिन की शुरुआत में द्रमुक व अन्नाद्रमुक के कुछ सदस्य सभापति के आसन के पास प्लेकार्ड लेकर एकत्र हो गए।
ये सदस्य कावेरी नदी पर प्रस्तावित बांध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
शोरगुल व हंगामे के बीच उपसभापति हरिवंश ने सदन को 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।
लेकिन जैसे ही सदन 11.30 बजे फिर शुरू हुआ तो फिर से वही नजारा देखने को मिला। उपसभापति ने शून्य काल के साथ कार्यवाही बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन हंगामे के बीच कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था।
इस पर उपसभापति ने राज्यसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया।