IANS

पर्थ टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में खोए 3 विकेट

पर्थ, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| एरॉन फिंच (50) और मार्कस हैरिस (70) की शतकीय साझेदारी के दम पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में चायकाल तक तीन विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए हैं। पर्थ स्टेडियम में जारी मैच में मेजबान टीम के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब (4) और शॉन मार्श (8) नाबाद हैं।

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसके बाद अपनी जिम्मेदारी को सही रूप से संभालते हुए सलामी बल्लेबाज हैरिस और फिंच ने टीम को अच्छी शुरूआत दी।

हैरिस और फिंच ने पहले सत्र की समाप्ति तक 66 रन जोड़े। इसके बाद दोनों ने दूसरे सत्र में 46 रन और जोड़ते हुए टीम को 112 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर आस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट फिंच के रूप में खोया।

फिंच अर्धशतक पूरा होने के बाद ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने 105 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए।

अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैरिस ने इस बीच अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।

हैरिस ने फिंच के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा (5) के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। 43वें ओर की दूसरी गेंद पर हैरिस का विकेट गिर सकता था लेकिन लोकेश राहुल ने उन्हें जीवनदान दे दिया। शमी की गेंद पर हैरिस ने शॉट मारा और गेंद राहुल के हाथों को छूकर निकल गई।

इस जीवनदान के मिलने के बाद हैरिस ने ख्वाजा के साथ 18 रन ही जोड़े थे कि उमेश यादव ने ख्वाजा को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया।

हैरिस एक बार जीवनदान हासिल करने में सफल रहे लेकिन दूसरी बार किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर हैरिस, अजिंक्य रहाणे के हाथों लपके गए। भारत के लिए हैरिस का अहम विकेट 134 के स्कोर पर हनुमा विहारी ने लिया। हैरिस ने 141 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए।

इसके बाद शॉन मार्श ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर दूसरे सत्र के समापन तक कोई और नुकसान होने दिए बगैर 11 रन जोड़े और टीम को 145 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

भारत के लिए बुमराह, विहारी और उमेश ने एक-एक विकेट हासिल किया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close