भाजपा के केरल बंद का व्यापक असर
तिरुवनंतपुरम, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा केरल में एक श्रद्धालु की मौत के बाद बुलाया गया बंद कुछ छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच जारी है और इसका असर देखने को मिल रहा है। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। भगवान अयप्पा के श्रद्धालु (50) ने गुरुवार को भाजपा के विरोध स्थल पर खुद को आग लगा दी थी। बाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
राज्य में सभी शैक्षिक संस्थानों के अलावा दुकानें, प्रतिष्ठान, बाजार बंद हैं हालांकि निजी वाहनों को सड़कों पर देखा जा रहा है।
केरल राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी सेवाएं बंद कर रखी हैं। पालघाट में दो पहिया वाहनों पर आए लोगों के एक समूह ने केआरसीटीसी डिपो में तीन बसों पर पत्थरबाजी की।
राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने एक कठोर चेतावनी जारी की है कि किसी ने भी जबरन दुकानें बंद कराईं या किसी कोई कार्य बाधित करने की कोशिश की तो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा।
इस बंद से सुपरस्टार मोहनल लाल की फिल्म ओड्डियन भी प्रभावित हो रही है जो राज्य भर के 412 सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म आज रिलीज हो गई है। सुबह साढ़े चार बजे के शो के बाद सिनेमाघरों को यह कहकर बंद कर दिया गया कि अब इन्हें शाम छह बजे खोला जाएगा।