Main Slideप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय
MP में BJP को मिले सबसे ज़्यादा वोट, बावजूद इसके कांग्रेस ने बनाई सरकार, जानिए वजह
कांग्रेस को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत तो नहीं मिला, लेकिन बसपा के समर्थन के बाद उन्होंने वहां पर सरकार बना ली है। इसके बाद एमपी में मुख्यमंत्री कौन होगा इसको को लेकर फंसा हुआ है। मध्य प्रदेश में सीएम की रेस में कमलनाथ सबसे आगे चल रहे हैं।
मध्य प्रदेश से दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है, इसमें बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले हैं। बीजेपी को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 41.0 फीसदी वोट मिले जबकि कांग्रेस को 40.9 फीसदी वोट।
मध्य प्रदेश में बीजेपी को 1 करोड़ 56 लाख 42 हजार 980 वोट मिले जबकि कांग्रेस को 1 करोड़ 55 लाख 95 हजार 153 वोट। इस तरह ज्यादा वोट मिलने के बाद भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी नहीं बन पाई।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी यही हुआ था, जहां सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ही रही थी, लेकिन वोट सबसे ज्यादा कांग्रेस के लिए पड़े थे।